लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-2 शिक्षाशास्त्र

बीए सेमेस्टर-2 शिक्षाशास्त्र

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :180
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2726
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

बीए सेमेस्टर-2 शिक्षाशास्त्र - सरल प्रश्नोत्तर

वस्तुनिष्ठ प्रश्न

निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार-चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प ज्ञात कीजिए।

1. भारतीय शिक्षा आयोग का गठन किया गया-
(a) 3 फरवरी, 1880 ई. में
(b) 3 फरवरी, 1882 ई. में
(c) 6 फरवरी, 1890 ई. में
(d) 5 मार्च, 1891 ई. में

2. भारतीय शिक्षा आयोग की किसने नियुक्ति की?
(a) लार्ड कैनिंग ने
(b) लार्ड डलहौजी ने
(c) लार्ड रिपन ने
(d) लार्ड मैकाले ने

3. सन् 1880 में ब्रिटिश लोक सभा द्वारा भारत का गर्वनर जनरल नियुक्त किया गया-
(a) लार्ड कैनिंग.
(b) लार्ड रिपन
(c) लार्ड डलहौजी
(d) लार्ड बैंटिंक

4. भारतीय शिक्षा आयोग के गर्वनर जनरल ने कार्यकारिणी का सदस्य किसे बनाया?
(a) बी. एल. राइस को
(b) विलियम हण्टर को
(c) लार्ड डलहौजी को
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

5. भारतीय शिक्षा आयोग को और किस नाम से जाना जाता है?
(a) भारतीय आयोग
(b) हण्टर आयोग
(c) मुदालियर आयोग
(d) राधाकृष्णन् आयोग

6. हण्टर आयोग में कितने सदस्य थे?
(a) 10 सदस्य
(b) 15 सदस्य
(c) 20 सदस्य
(d) 25 सदस्य

7. हण्टर आयोग में कितने सदस्य भारतीय थे?
(a) 10 सदस्य
(b) 5 सदस्य
(c) 7 सदस्य
(d) 15 सदस्य

8. भारतीय शिक्षा आयोग ने अपने सुझावों एवं संस्तुतियों का कितने पृष्ठ का प्रतिवेदन तैयार किया था?
(a) 100 पृष्ठों का
(b) 200 पृष्ठों का
(c) 600 पृष्ठों का
(d) 800 पृष्ठों का

9. आयोग ने 600 पृष्ठों का प्रतिवेदन सरकार के समक्ष कब प्रस्तुत किया?
(a) 1882 ई. में
(b) 1883 ई. में
(c) 1858 ई. में
(d) 1859 ई. में

10. आयोग के 600 पृष्ठों के प्रतिवेदन में कौन सा महत्वपूर्ण सुझाव एवं संस्तुतियाँ प्रस्तुत की गई थीं?
(a) प्राथमिक शिक्षा
(b) माध्यमिक शिक्षा
(c) कॉलेज शिक्षा
(d) इनमें से सभी

11. भारतीय शिक्षा आयोग का मुख्य लक्ष्य क्या था?
(a) प्रारम्भिक शिक्षा की वर्तमान दशा की खोज
(b) माध्यमिक शिक्षा की वर्तमान दशा की खोज
(c) उच्च शिक्षा की वर्तमान दशा की खोज
(d) व्यावसायिक शिक्षा की वर्तमान दशा की खोज

12. आयोग ने प्राथमिक शिक्षा की प्रगति के लिए कौन से पहलुओं पर संस्तुति प्रस्तुत की थी?
(a) नीति
(b) विधान एवं प्रशासन
(c) विद्यालय प्रशासन
(d) उपर्युक्त सभी

13. भारतीय शिक्षा आयोग के अनुसार प्राथमिक शिक्षा का माध्यम कौन सी भाषा होनी चाहिए?
(a) अंग्रेजी भाषा
(b) प्रादेशिक भाषा
(c) देशी भाषा
(d) राजकीय भाषा

14. आयोग ने प्राथमिक शिक्षा के विधान और प्रशासन के लिए किसे आदर्श माना हैं?
(a) काउसिंल को
(b) काउन्टी काउन्सिल को
(c) (a) व (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

15. शिक्षा अधिनियमों के अनुसार प्राथमिक शिक्षा का उत्तरदायित्व किसे सौंपा गया?
(a) काउंसिल को
(b) काउन्टी कौंसिल को
(c) (a) व (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

16. आयोग ने प्राथमिक शिक्षा के किन महत्वपूर्ण पहलुओं पर संस्तुति की थी?
(a) विधान एवं प्रशासन
(b) वित्त
(c) देशी विद्यालय
(d) उपर्युक्त सभी

17. भारतीय शिक्षा आयोग में प्रारम्भिक शिक्षा के कौन-कौन से कार्य होंगे?
(a) अपनी आय-व्यय का वार्षिक विवरण तैयार करना
(b) स्कूलों का समुचित अभिलेख रखना
(c) स्कूल के भवन बनवाना
(d) उपर्युक्त सभी

18. प्राथमिक स्कूलों को आर्थिक सहायता देने के लिए कौन नियम बनाएंगा?
(a) शिक्षा विभाग
(b) स्वायत्तशासी संस्थाएँ
(c) स्कूल परिषद
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

19. आयोग ने प्राथमिक शिक्षा के विद्यालय प्रशासन के लिए किन विषयों पर संस्तुति दी?
(a) पाठ्यक्रम पर
(b) परीक्षा प्रणाली पर
(c) पाठ्य पुस्तकों पर
(d) इन सभी पर

20. आयोग ने प्राथमिक शिक्षा के लिए शिक्षक प्रशिक्षण में क्या संस्तुतियाँ प्रस्तुत की?
(a) प्रत्येक विद्यालय निरीक्षक अपने अधीनस्थ निरीक्षक विद्यालय कार्य करें।
(b) राजकीय या सहायता प्राप्त विद्यालयों में आवश्यकताओं की पूर्ति की जाए।
(c) शिक्षण स्तर में गुणात्मक सुधार हेतु कार्य किया जाए।
(d) उपर्युक्त सभी

21. आयोग के अनुसार प्रारम्भिक शिक्षा के लिए प्रान्तीय सरकारें कितना कोष स्थानीय निकायों कोप्रदान करें?
(a) सम्पूर्ण व्यय का 1/3 भाग
(b) स्थानीय कोष का 1/2 भाग
(c) (a) व (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

22. आयोग के अनुसार प्राथमिक शिक्षा से सम्बन्धित देशी विद्यालयों का भार किसे सौपा जाए?
(a) स्कूल परिषद को
(b) स्थानीय निकाय को
(c) स्थानीय परिषद को
(d) इनमें से कोई नहीं

23. "सरकार का कर्तव्य प्रत्येक जिले में न केवल एक हाईस्कूल की स्थापना करना है। उसकेपश्चात उस जिले की माध्यमिक शिक्षा का प्रसार व्यक्तिगत प्रयासों पर छोड़ देना चाहिए। यहकथन किसने कहा?
(a) हण्टर आयोग ने
(b) मुदालियर आयोग ने
(c) राधाकृष्णन् आयोग ने
(d) शिक्षा नीति ने

24. "यदि किसी क्षेत्र में अंग्रेजी शिक्षा के लिए राज्य द्वारा माध्यमिक स्कूल की स्थापना आवश्यक प्रतीत हो तो सहायता अनुदान प्रणाली पर आधारित हो।' यह किसने कहा?
(a) हण्टर आयोग ने
(b) राधाकृष्णन् आयोग ने
(c) शिक्षा नीति ने
(d) मुदालियर आयोग ने

25. आयोग ने माध्यमिक शिक्षा में पाठयक्रम को कितने भागों में बाँटा है?
(a) अ-कोर्स
(b) ब-कोर्स
(c) (a) व (b) दोनों
(d) स-कोर्स

26. आयोग के अनुसार माध्यमिक शिक्षा में पाठ्यक्रम के दो भाग कौन से है?
(b) व्यवहारिक
(a) साहित्यिक
(c) (a) व (b) दोनों
(d) सैद्धान्तिक कार्य के लिये

27. माध्यमिक शिक्षा में पाठ्यक्रम में साहित्यिक व व्यावहारिक होने का क्या उद्देश्य होना चाहिए?
(a) व्यावसायिक कार्य के लिए
(b) असाहित्यिक कार्य के लिए
(c) (a) व (b) दोनों
(d) सैद्धान्तिक कार्य के लिए

28. आयोग ने उच्च शिक्षा से सम्बन्धित क्या सुझाव दिये?
(a) यूरोप के विश्वविद्यालयों में शिक्षित भारतीयों को वरीयता
(b) राजकीय कॉलेजों से कम शुल्क लिया जाए
(c) निःशुल्क शिक्षा के लिए विद्यार्थियों की संख्या निश्चित हो
(d) उपर्युक्त सभी

29. आयोग ने उच्च शिक्षा से सम्बन्धित कौन से पहलू पर संस्तुति प्रस्तुत की?

(a) शिक्षक प्रशिक्षण पर
(b) धार्मिक शिक्षा पर
(c) मुस्लिम शिक्षा पर
(d) उपर्युक्त सभी

30. आयोग ने उच्च शिक्षा के अन्तर्गत सरकारी स्कूलों मे किस शिक्षा को न देने की बात कही है?
(a) व्यावसायिक शिक्षा को
(b) धार्मिक शिक्षा को
(c) साहित्यिक शिक्षा को
(d) व्यावहारिक शिक्षा को

31. आयोग ने उच्च शिक्षा के अन्तर्गत स्त्री शिक्षा के लिए कैसी शिक्षा की व्यवस्था की है?
(a) निःशुल्क शिक्षा की
(b) छात्रवृत्तियों की व्यवस्था
(c) (a) व (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

32. आयोग ने उच्च शिक्षा के सम्बन्ध में कौन से सुझाव प्रस्तुत किये?
(a) पिछड़ी जाति की शिक्षा
(b) मुसलमानों की शिक्षा
(c) महिला शिक्षा
(d) उपर्युक्त सभी

33. "इस अभिलेख का ऐतिहासिक महत्व अगणनीय है। आयोग की जाँच के फलस्वरूप भारत मेंमहान शैक्षिक जागृति हुई और उसके मुख्य निष्कर्षों का 1962 तक भारत की शिक्षा नीति काप्रभुत्व रहा है।" यह कथन किसका है?
(a) डॉ. मुखर्जी का
(b) नरुल्ला एवं नायक का
(c) ए. एन बसु का
(d) जेम्स का

34. "आयोग द्वारा प्राप्त कुछ परिणाम इस प्रतिवेदन के आकार के अनुरूप नहीं थे। इसने व्यवहाररूप में उन्ही सिद्धान्तों को पुनः दोहराया था, जिन्हें वर्षों पूर्व वुड के आज्ञापत्र में पहले हीस्वीकार किया जा चुका था। इसने उन बिन्दुओं में से कुछ को केवल विस्तृत कर दिया था औरयत्र-तत्र कुछ बल देते हुए जोड़ा था।' यह कथन है -
(a) जेम्स का
(c) डॉ. मुखर्जी का
(b) ए. एन. बसु का
(d) नरुल्ला एवं नायक का

35. "परिषदों की आय के साधन अत्यधिक न्यून थे और इनसे यह आशा करना असम्भव था कि वेअपने दायित्व का पूर्ण रूपेण कर सकेंगे।' यह कथन है -
(a) ए. एन. बसु का
(b) मुखर्जी का
(c) नरुल्ला एवं नायक का
(d) जेम्स का

36. "प्राथमिक शिक्षा की वित्तीय जटिलताओं की समस्या की अवेहलना भारतीय शिक्षा आयोग की संस्तुतियों की अधिकांश उपयोगिता को नष्ट कर देती है। यह कथन किसका है?
(a) ए. एन. बसु का
(b) नरुल्ला एवं नायक का
(c) जेम्स का
(d) मुखर्जी का

37. आयोग के द्वारा प्राथमिक शिक्षा के लिए कितने विद्यालयों की स्थापना हुई?
(a) 80,196 विद्यालय की
(b) 80,916 विद्यालय की
(c) 82,916 विद्यालय की
(d) 85, 196 विद्यालय की

38. 1981-82 में माध्यमिक शिक्षा के लिए कितने विद्यालय खोले गये?
(a) 3,916 विद्यालय
(b) 3,109 विद्यालय
(c) 3,619 विद्यालय
(d) 3,196 विद्यालय

39. बाल गंगाधर तिलक ने 'फरगुसन कॉलेज' की स्थापना किस सन् में की?
(a) 1879 में
(b) 1880 में
(c) 1881 में
(d) 1882 में

40. आर्य समाज के प्रवर्तक दयानन्द सरस्वती ने वैदिक कॉलेज की स्थापना की-
(a) 1880 ई. में
(b) 1882 ई. में
(c) 1884 ई. में
(d) 1886 ई. में

41. ऐनीबेसेन्ट ने किस कॉलेज की स्थापना की?
(a) संस्कृत कॉलेज की
(b) बनारस कॉलेज की
(c) सेन्ट्रल हिन्दू कॉलेज की
(d) अलीगढ विश्वविद्यालय की

42. सेन्ट्रल हिन्दू कॉलेज की स्थापना कहाँ हुई?
(a) बनारस में
(b) लखनऊ में
(c) दिल्ली में
(d) इलाहाबाद में

43. 1981-82 में उच्च शिक्षा के अन्तर्गत कितने विश्वविद्यालयों की स्थापना हुई?
(a) दो
(b) पाँच
(c) चार
(d) छः

44. सेन्ट्रल हिन्दू कॉलेज की स्थापना कब हुई?
(a) 1886 ई. में
(b) 1898 ई. में
(c) 1887 ई. में
(d) 1880 ई. में

45. हण्टर कमीशन की नियुक्ति कब और किसने की?
(a) 1882 ई. में लार्ड कैनिंग ने
(b) 1835 ई. में लार्ड मैकाले ने
(c) 1882 ई. में लार्ड रिपन ने
(d) 1856 ई. में लार्ड डलहौजी ने

46. भारतीय शिक्षा आयोग की अध्यक्षता किसे सौंपी गई?
(a) राधाकृष्णन् को
(b) सर मुदालियर को
(c) विलियम हण्टर को
(d) कोठारी को

47. भारतीय शिक्षा आयोग में भारतीय सदस्य कौन थे?
(a) सैय्यद महमूद
(b) भुदेव मुकर्जी
(c) आनन्द मोहन
(d) इनमें से सभी

48. भारतीय शिक्षा आयोग की नियुक्ति का क्या कारण था?
(a) शिक्षा की प्रगति का पर्यवेक्षण करना
(b) प्रारम्भिक शिक्षा के प्रति व्यापक असन्तोष
(c) मिशनरियों के आन्दोलन का पता लगाना
(d) उपर्युक्त सभी

49. भारतीय शिक्षा आयोग का नाम हण्टर कमीशन किसके नाम पर पड़ा?
(a) सर विलियम हण्टर के
(b) रिपन के.
(c) बी. एल. राइस के
(d) स्टैनले के

50. मिशनरी ने अपनी शिक्षा नीति में परिवर्तन कर अपना ध्यान कहाँ लगाया?
(a) उच्च शिक्षा नीति पर
(b) जनसाधारण की शिक्षा पर
(c) माध्यमिक शिक्षा पर
(d) प्रारम्भिक शिक्षा पर

51. गार्डन कॉलेज की स्थापना कहाँ हुई?
(a) हरियाणा में
(b) रावलपिंडी में
(c) स्यालकोट में
(d) दिल्ली में

52. इण्डियन क्रिश्चियन कॉलेज की स्थापना कब हुई?
(a) सन् 1880 ई. में
(c) सन् 1884 ई. में
(b) सन् 1882 ई. में
(d) सन् 1886 ई. में

53. मुरे कॉलेज की स्थापना स्यालकोट में कब हुई?
(a) 1882 ई. में
(b) 1884 ई. में
(c) 1886 ई. में
(d) 1889 ई. में

54. क्राइस्ट चर्च कॉलेज की स्थापना कब हुई?
(a) 1884 ई. में
(b) 1889 ई. में
(c) 1890 ई. में
(d) 1892 ई. में

55. क्राइस्ट चर्च कॉलेज की स्थापना कहाँ हुई?
(a) दिल्ली में
(b) कानपुर में
(c) आगरा में
(d) लखनऊ में
 
 56. आयोग ने माध्यमिक शिक्षा के किन पहलुओं पर संस्तुति की थी?
(a) नीति
(b) प्रसार
(c) पाठ्यक्रम
(d) इनमें सभी

57.  गोपाल कृष्ण गोखले का विधेयक किस शिक्षा से सम्बन्धित था?
(a) पूर्व प्राथमिक शिक्षा से
(b) प्राथमिक शिक्षा से
(c) माध्यमिक शिक्षा से
(d) उच्च शिक्षा से

58. शिक्षा का अधिकार अधिनियम कब पारित हुआ
(a) वर्ष 2009
(b) वर्ष 2010
(c) वर्ष 2005
(d) वर्ष 2002

59. भारत में प्राथमिक शिक्षा प्रदान की जाती है :
(a) सरकारी संगठनों द्वारा
(b) गैर-सरकारी संगठनों द्वारा
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
(c) दोनों (a) तथा (b)

60. निम्नलिखित में से किसने हस्तशिल्प द्वारा शिक्षा प्रदान करने का समर्थन किया?
(a) गोपाल कृष्ण गोखले
(b) महात्मा गाँधी
(c) स्वामी दयानन्द सरस्वती
(d) विनोबा भावे

61. प्राथमिक शिक्षा की समस्या है / हैं :
(a) अपव्यय एवं अवरोधन
(b) शिक्षा की दोषपूर्ण नीति
(c) भाषा की समस्या
(d) उपरोक्त सभी

सन् 1910-11 में किसने ब्रिटिश संसद के समक्ष प्राथमिक शिक्षा को निःशुल्क एवं अनिवार्य बनाने के लिये प्रस्ताव रखा था?
(a) जवाहरलाल नेहरू
(b) महात्मा गाँधी
(c) डलहौजी
(d) गोपाल कृष्ण गोखले

63. प्रथम भारतीय शिक्षा आयोग है :
(a) सैडलर आयोग
(b) हण्टर आयोग
(c) कोठारी आयोग
(d) राष्ट्रीय ज्ञान आयोग

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

    अनुक्रम

  1. अध्याय - 1 वैदिक काल में शिक्षा
  2. महत्वपूर्ण तथ्य
  3. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  4. उत्तरमाला
  5. अध्याय - 2 बौद्ध काल में शिक्षा
  6. महत्वपूर्ण तथ्य
  7. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  8. उत्तरमाला
  9. अध्याय - 3 प्राचीन भारतीय शिक्षा प्रणाली पर यात्रियों का दृष्टिकोण
  10. महत्वपूर्ण तथ्य
  11. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  12. उत्तरमाला
  13. अध्याय - 4 मध्यकालीन शिक्षा
  14. महत्वपूर्ण तथ्य
  15. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  16. उत्तरमाला
  17. अध्याय - 5 उपनिवेश काल में शिक्षा
  18. महत्वपूर्ण तथ्य
  19. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  20. उत्तरमाल
  21. अध्याय - 6 मैकाले का विवरण पत्र - 1813-33 एवं प्राच्य-पाश्चात्य विवाद
  22. महत्वपूर्ण तथ्य
  23. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  24. उत्तरमाला
  25. अध्याय - 7 वुड का घोषणा पत्र - 1854
  26. महत्वपूर्ण तथ्य
  27. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  28. उत्तरमाला
  29. अध्याय - 8 हण्टर आयोग
  30. महत्वपूर्ण तथ्य
  31. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  32. उत्तरमाला
  33. अध्याय - 9 सैडलर आयोग
  34. महत्वपूर्ण तथ्य
  35. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  36. उत्तरमाला
  37. अध्याय - 10 वर्धा आयोग
  38. महत्वपूर्ण तथ्य
  39. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  40. उत्तरमाला
  41. अध्याय - 11 राधाकृष्णन आयोग
  42. महत्वपूर्ण तथ्य
  43. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  44. उत्तरमाला
  45. अध्याय - 12 मुदालियर आयोग
  46. महत्वपूर्ण तथ्य
  47. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  48. उत्तरमाला
  49. अध्याय - 13 कोठारी आयोग
  50. महत्वपूर्ण तथ्य
  51. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  52. उत्तरमाला
  53. अध्याय - 14 राष्ट्रीय शिक्षा नीति - 1986 एवं 1992
  54. महत्वपूर्ण तथ्य
  55. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  56. उत्तरमाला
  57. अध्याय - 15 राष्ट्रीय शिक्षा नीति - 2020
  58. महत्वपूर्ण तथ्य
  59. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  60. उत्तरमाला
  61. अध्याय - 16 पूर्व प्राथमिक शिक्षा की समस्यायें
  62. महत्वपूर्ण तथ्य
  63. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  64. उत्तरमाला
  65. अध्याय - 17 प्रारम्भिक एवं माध्यमिक शिक्षा की समस्यायें
  66. महत्वपूर्ण तथ्य
  67. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  68. उत्तरमाला
  69. अध्याय - 18 उच्च शिक्षा की समस्यायें
  70. महत्वपूर्ण तथ्य
  71. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  72. उत्तरमाला
  73. अध्याय - 19 भारतीय शिक्षा को प्रभावित करने वाले कारक
  74. महत्वपूर्ण तथ्य
  75. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  76. उत्तरमाला

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book